महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी को ग्रामीणों ने सरिया कानून जैसे कड़ी सजा की मांग कहा ऐसे दुरात्मा ममतामई रिश्ता को करता है शर्मसार।
जांजगीर-चाम्पा: सारागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के साथ हुई शर्मनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। दिनांक 19 अगस्त 2024 की रात करीब 8:00 बजे पीड़िता जब अपने घर पर अकेली थी, तब आरोपी मनमोहन कुम्हार (निवासी चोरिया) ने घर में जबरन घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने घटना के बाद पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि यदि उसने इस बात की जानकारी किसी को दी तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
घटना की रिपोर्ट मिलते ही थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 167/2024 धारा तारा 64, 351 (3), 127 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 22 अगस्त 2024 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस घिनौनी घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह का घृणित अपराध करने की हिम्मत न कर सके। ग्रामीणों ने सरिया कानून के तहत सजा की मांग करते हुए इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।