Newsजांजगीर चांपा

नैला दुर्गा पंडाल के आड़ में अवैध वसूली और गाली-गलौज का वीडियो हुआ वायरल, किन्नर समुदाय ने किया विरोध

प्रदेशभर में चर्चित नैला दुर्गा पंडाल के आड़ में शहर एक बार फिर विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे व्यापारियों से अवैध वसूली और धमकी दी जा रही है। यह वीडियो प्रदेश के प्रसिद्ध नैला दुर्गा पंडाल का बताया जा रहा है, जहां उपाध्याय ट्रांसपोर्ट के मालिक द्वारा महिला दुकानदार को अश्लील गालियां देते हुए धमकाया जा रहा है।वीडियो में दिख रहा है कि ट्रांसपोर्ट मालिक ने न केवल महिला दुकानदार को गालियां दीं, बल्कि उसकी दुकान के सामान को भी नुकसान पहुंचाया। इस घटना के बाद छोटे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है, और उनका समर्थन करने के लिए किन्नर समुदाय भी सामने आया है।घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है, जहां आरोप है कि व्यापारी से जबरन वसूली की कोशिश की गई। दुकानदारों ने आयोजन समिति पर भी आरोप लगाए हैं, कि वह पूरी घटना में मूकदर्शक बनी रही और कोई हस्तक्षेप नहीं किया।

किन्नर समुदाय ने खुलकर छोटे व्यापारियों का समर्थन किया है और घटना की निंदा करते हुए न्याय की मांग की है।घटना ने पंडाल के आड़ में शहर के पवित्रता और आयोजन समिति पर कई सवाल खड़ा कर और इस मामले को लेकर पुलिस में किसी तरह शिकायत दर्ज नही हुई है वायरल वीडियो मानवता को शर्मसार कर रहा है।

Back to top button