News

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव अब EVM से होंगे चुनाव आयोग ने दी सभी जिला को तैयारी के निर्देश।

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से संपन्न कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सभी तैयारियों के निर्देश दे दिए हैं।नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में अब मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान EVM के माध्यम से किया जाएगा। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने राज्य के सभी जिलों के अधिकारियों को इस बदलाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।

आयोग ने अधिकारियों को EVM संचालन, प्रशिक्षण, सुरक्षा और मतदाता जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया है ताकि यह प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। यह निर्णय मतदाताओं को आधुनिक और पारदर्शी प्रक्रिया से जोड़ने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।निकाय चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है और जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी।

 

Back to top button