Newsजांजगीर चांपा

आजादी के अमृत महोत्सव पर शिलालेख स्थापना कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दिया श्रद्धांजली ।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर केंद्र सरकार के दिशा निर्देश में चांपा नगर पालिका के विवेकानंद उद्यान में नगर के शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को श्रद्धांजलि दी गईं साथ ही उनके नाम शिलालेख पर अंकित कर नगर को समर्पित किया गया।आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में चांपा नपाध्यक्ष जय थवाईत द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया।चांपा नगर के वीरों को शहीद सुधीर पाठक(भारतीय थल सेना),स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.डॉ. शांतिलाल गोपाल एवं स्व. नारायण प्रसाद वाजपेई को श्रद्धांजलि दी गईं।

इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष जय थवाईत,नेता प्रतिपक्ष पार्षद पुरुषोत्तम शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास,ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी,मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रह्लाद पांडे,पार्षद अनिल रात्रे,रंजन कैवर्त,पुसाउ सिदार,तमिन्द्र देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, संतोष जब्बल, श्रीमती अंजली देवांगन,एल्डरमैन इकबाल अंसारी,गिरीश मोदी,मुकेश जायसवाल सहित नगर पालिका के इंजीनियर,कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रगान कर कार्यक्रम को संपन्न किया गया।

Back to top button