छात्रावास से गायब छात्र गोपेश्वर का महीनों बाद भी सुराग नहीं।

जिले मुख्यालय के बालक छात्रावास से लापता छात्र गोपेश्वर कुर्मी का महीना भर बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। छीतापाली निवासी महेंद्र कुर्मी के बेटे गोपेश्वर के गायब होने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस अब तक खाली हाथ है।
घटना का विवरण
18 नवंबर 2024 को गोपेश्वर कुर्मी ने सिरदर्द का बहाना बनाकर अपने बैग के साथ छात्रावास से बाहर जाने की अनुमति ली। उस समय छात्रावास अधीक्षक और भृत्य दोनों ही छात्रावास में मौजूद नहीं थे। जब भृत्य ने छात्रावास में गोपेश्वर को गायब पाया तो उसके दोस्तों से पूछताछ की गई, जिन्होंने सिरदर्द के बारे में बताया। इसके बाद अधीक्षक ने गोपेश्वर के पिता महेंद्र कुर्मी को फोन कर यह जानकारी दी।
महेंद्र कुर्मी ने अपने स्तर पर एक सप्ताह तक रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में बेटे की खोजबीन की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो छात्रावास अधीक्षक ने सिटी कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
पिता पर हमले और धमकी की आशंका
महेंद्र कुर्मी एक सामाजिक कार्यकर्ता और अंबेडकरवादी हैं, जो अक्सर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं। उनकी शिकायतों के चलते ठेकेदार और जनप्रतिनिधियों से उनका विवाद होता रहा है। महेंद्र कुर्मी पर पहले भी हमले हो चुके हैं और चौकी में मारपीट के मामले भी सामने आ चुके हैं।
इस घटना से जुड़ी आशंका है कि कहीं गोपेश्वर के लापता होने के पीछे उनके पिता की सामाजिक गतिविधियां और उनके विरोधी तो नहीं हैं। महेंद्र कुर्मी का कहना है कि पुलिस को इस एंगल से भी जांच करनी चाहिए।
न्याय की आस में परिवार
महेंद्र कुर्मी और उनका परिवार बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन पुलिस की जांच की धीमी रफ्तार उनके लिए चिंता का कारण बनी हुई है। क्या गोपेश्वर को जल्द ढूंढा जाएगा या यह मामला और लंबा खिंचेगा, यह तो वक्त ही बताएगा।
कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी कहना है कि लापता गोपेश्वर का हर एंगल से जांच की जा रही है सभी सार्वजनिक स्थल पर फोटो चश्पा और अन्य थाना व जिला से संपर्क बनाए है छात्रावास से गायब होने का अब तक सुराग नहीं लग पाया है शहर के सभी सीसी टीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है, वही आम लोगों से अपील की है कि पता लगने पर तत्काल थाना से संपर्क कर पता देने वाले को प्रोत्साहित की जाएगी।