जांजगीर चांपा

पत्नी की मायके में रूठ कर अलग रहने से युवक ने उठाया आत्मघाती कदम कीटनाशक पीते बनाया लाइव वीडियो अस्पताल में 2 दिन बाद तोड़ा दम।

 

जांजगीर चाम्पा जिला के किरित गाँव के एक युवक ने कीटनाशक दवा पी कर आत्म हत्या कर ली,, आत्म हत्या करने से पहले युवक ने अपनी पीड़ा को बताया और आत्म हत्या कर ली,,, युवक ने अपने विडिओ मे अपनी पत्नी मे हुए अनबन के लिए माफ़ी मांगते हुए अपने परिजनों से माफ़ी मांगी और खेत के बीच मे कीट नाशक पी ली,नवागढ़ थाना के किरित गाँव का रहने वाला मुकेश कुमार धीवर आठ साल पहले अपने ही गांव की युवती से लव मैरिज किया था, लेकिन कुछ दिन पहले उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसकी पत्नी घर छोड़ कर अपने घर चली गई, और दो बच्चो को लेकर चली गई,,, पत्नी से दूर होकर पति ने अपने परिजनों से भी विवाद किया,और पत्नी को मनाने की कोशिश की, इसके बाद भी रिस्तो मे सुधार नहीं आने पर युवक ने अपनी जीवन समाप्त करने की ठान ली और 15 सितम्बर को खेत मे कीटनाशक दवा लेकर पंहुचा,,जहाँ युवक ने अपना मौसा सहित परिवार के लोगो को अपनी पीड़ा बताई और अपनी पत्नी को भी अपने दिल की बात बताई, उसने जहर पीने से पहले अपनी पत्नी को बार बार समझाने की कोशिश की, और कहा इस विडिओ को देखने के बाद अपने प्यार का एहसास होने की उम्मीद जताई,और कीट नाशक दवा पीते हुए विडिओ बनाया,,,

इस विडिओ को देखने के बाद परिवार के लोग खेत मे पहुचे और गंभीर युवक को उपचार के लिए नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया, और आज उसकी मौत हो गई,, नवागढ़ पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है, और शव परिजनों को सौप दिया है,,,

Back to top button