जांजगीर चांपा
दीपावली पर बंद घरों को बनाया निशाना,चोरों ने चोरी के बाद सबूत मिटाने किया नए प्रयोग।
जांजगीर दीपावली का त्यौहार मनाने गए परिवार के घर चोरों ने धावा बोल दिया। बीती रात कोतवाली क्षेत्र के बनारी गांव में चोरों ने बंद घरों का दरवाजा काटकर घर में प्रवेश किया और सोने-चांदी के आभूषणों समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना रात के अंधेरे में अंजाम दी गई, जब घर के लोग त्यौहार मनाने अपने रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे।इस बार चोरों ने चोरी के बाद नए तरीके अपनाते हुए घर में सबूत मिटाने के लिए हल्दी पाउडर छिड़क दिया। इससे उनकी उंगलियों के निशान या अन्य सबूतों को मिटाना संभव हो गया। घर वालों के बताए अनुसार, चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। चोरी की घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है।