कलेश्वरनाथ की नगरी पीथमपुर में हुआ सहकारी कर्मचारीयों का मिलन समारोह संपन्न
जांजगीर चांपा जिला के सहकारी कर्मचारी मिलन समरोह कलेश्वरनाथ की नगरी पीथमपुर मंदिर प्रांगण में मिलन समरोह कार्यक्रम संपन्न हुआ है कृषि प्रधान जिला में धान खरीदी में जीरो शॉर्टेज लाने अऊवल रहा है जिसको लेकर सहकारी कर्मचारी में खुशी का माहौल है इस अवसर को लेकर सेवा सहकारी समिति केन्द्रीय मर्यादित बैंक नोडल प्रमुख रेशम तिवारी ने कर्मचारियों की मेहनत को सराहा है और उनको इस कार्य के लिए खरीदी प्रभारी सहित जुड़े कर्मचारी को बधाई देते उनके मेहनत को महत्वपूर्ण बताया जिन्होंने टोकन काटने से लेकर खरीदी और उठाव कार्य में भारी मेहनत कर बड़ी कार्य को सफल बनाया इस अवसर पर घनश्याम तिवारी असिस्टेंड नोडल, रवि राठौर खरीदी प्रभारी संघ जिलाअध्यक्ष,श्रवण सिंग ठाकुर पूर्व नोडल जिला भर के खरीदी प्रभारी,प्रबंधक सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे साथ ही इस कार्यक्रम भोज भंडारा कराया गया।