पूर्व सांसद,बेटे पति और सहयोगी पर लगा बहु और 2 मासूम नातिन को षडयंत्र पूर्वक जान से मारने का आरोप,,
जांजगीर चांपा लोकसभा की पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले के नाता हमेशा विवादो से जुड़ा रहा है कमला देवी पाटले के सांसद रहते हुए सांसद निधि का दुरुपयोग करने का जमकर आरोप लगा था जबकि बड़ी बहू ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपने सांसद पद का दुरुपयोग करने जैसे बड़े आरोप लगाए थे वहीं अब जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पाटले की पत्नी मंजूषा पाटले ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि जान से मारने का षड्यंत्र करते हुए 6 साल पहले किचन में सिलेंडर को चालू कर छोड़ दिए थे ताकि बहु को आग लगा कर जान से मारने के नियत से घिनौना हरकत किया गया था वही 2021में पति प्रदीप पाटले ससुर इंद्रभूषण पाटले ने सास कमला को उसकाते हुए तलवार से मारने प्रयास किया गया था जिसमे मंजूषा अपने आप बमुश्किल बचा पाई थी और पाटले परिवार अपने मंसूबे पर कामयाब नही हुए इन सब बातो दरकिनार करते हुए व्यवहार में परिवर्तन होने का इंतजार कर रही मजूषा ने सब कुछ बर्दास्त की अब पुनः मारुति टाउनशिप चांपा स्थित अपने निवास में रह रही जिस पर बिजली कटवाने सहित रैकी सीसीटीवी को डिस्कनेक्ट करने पुनः अपने पहचान के बदमाश प्रवित्ती के लोगो के माध्यम से करा रहे है जिससे पूरी तरह सांसद कमला पाटले की बहु मंजूषा अब रसूखदार परिवार से अपनी जान और बच्ची के जान जाने की खतरे की डर से भयभीत है और इस तरह अनहोनी की आशंका जजाते हुए थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई है अब देखना होगा इसपर किस तरह की कार्यवाही होती है और प्रताड़ित बहु को न्याय मिलने में कितनी देरी होगी।