नैला बलौदा मार्ग-जाबलपुर गांव में कोयला से भरी तेज़ रफ़्तार गाड़ी की चपेट में आने से एक और मासूम की जान चली गई। यह घटना नैला-बलौदा मार्ग पर स्थित जबलपुर गांव की है, जहाँ कोयला से लदी गाड़ियाँ नियमों का उल्लंघन करते हुए फर्राटे भर रही हैं। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़कों पर उतरकर आवागमन बाधित कर दिया।स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कोलवासी की गाड़ियाँ बिना कंडक्टर के चलाई जा रही हैं, और नो एंट्री के समय भी इन्हें बेधड़क चलाया जाता है, जिससे अब तक दर्जनों जानें जा चुकी हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने 2दिन पूर्व ही एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देगा, तब तक ये दुर्घटनाएं जारी रहेंगी।गाँव के लोगों का कहना है कि प्रशासन और कोयला कंपनियों की लापरवाही के चलते उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि तुरंत प्रभाव से कोलवासी की गाड़ियों पर कड़ा नियंत्रण लगाया जाए ताकि और जानें न जाएं।