माननीयों के मनपसंद तिथि में हुआ कार्यक्रम समय नहीं मिलने पर बदल दिया गया स्थापना दिवस कार्यक्रम की तिथि…

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ सक्ती।
9 सितंबर की बदले प्रथम जिला स्थापना दिवस मना 11 सितंबर को,,
स्थापना दिवस की बैनर पोस्टर पर नही लिखा स्थापना दिवस की तिथि,,
प्रथम वर्षगांठ में ही अधिकारी और स्थानीय बड़े नेता विधानसभा अध्यक्ष की मनमानी सामने आई है जो कि निर्धारित नव सितंबर स्थापना दिवस के बजाय अपने मनपसंद तिथि में स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम किया गया है,,स्पष्ट है कि अधिकारी एवं नेता जिला स्थापना दिवस के आयोजन को भी खिलवाड़ समझ रहे हैं,और नवीन जिला सक्ती के लोगों की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं लगता है की सक्ती जिला उनके हाथ का खिलौना है वह जैसा चाहेंगे वैसा खेलेंगे,,,इधर जनताओ में कई तरह के सवाल खड़े होते रहे की आखिरकार क्या वजह रही की दो दिन पश्चात प्रथम वर्षगांठ का आयोजन किया गया है लोग इसे कई तरह की अनहोनी लेकर चल रहे हैं प्रथम वर्षगांठ में ही इस तरह से मनमानी सक्ती जिले में आगामी कई उथल-पुथल की घटनाओं का अंजाम देगी लेकिन लोगों की माने और जन भावना को देखा जाए तो किसी जिला अधिकारी एवं माननीय नेताओं को जिले की भावना के साथ खिलवाड़ करने का कोई हक नहीं है,,
चरणदास महंत,,अध्यक्ष विधानसभा छ.ग












