जहरीली शराब के मौत के मामले में हुआ खुलासा मुंह बोला जीजा को मारने का था प्रयास आरोपी पूर्व में भी जा चुका है हत्या के आरोप में जेल।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जांजगीर चाम्पा जिला के अमोदा गाँव मे शराब पीने से दो लोग की मौत के मामला मे पुलिस ने अहम् खुलासा किया है, पुलिस के मुताबिक मृतकों के शार्ट पीएम रिपोर्ट मे अल्कोहल और जहरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है,, पुलिंस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जहरीला शराब ललिता बाई और किरण सूर्यवंशी के लिए नहीं बल्कि रोहित कुमार के लिए उसके मुँह बोले जीजा ने छोड़ा था,, पुरानी रंजिश के कारण रोगदा गाँव के विजय सूर्यवंशी ने अपने मुँह बोले जीजा रोहित कुमार को पिलाने के लिए लेकर गया था और रोहित अपने घर मे नहीं नहीं मिला तो रोहित कि बेटी को देकर आ गया,, लेकिन रोहित कि बेटी अपने पिता को लगातार शराब पी कर आने के कारण दो दिन उस शराब को नहीं दी और पड़ोसियों को अपने पास रखे शराब को बेचने को बोला,,, जिसे ललिता बाई का भतीजा सुना था और भोजली विसर्जन के बाद ललिता और किरण द्वारा शराब मांगने पर रोहित कि बेटी से खरीद कर लाना पाया,,ललिता बाई और किरण कुमार घर मे बैठ कर शराब सेवन किया जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई, और जिला अस्पताल मे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया,, एडिशनल एसपी अनिल सोनी के मुताबिक आरोपी विजय भागने के फिराक मे था जिसे पुलिस ने घेरा बंदी कर हिरासत मे लिया,,आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है और पुलिस ने मौके से शराब के खालीं बॉटल, डिस्पोजल, और खाने का सामान जब्त किया है, जिसे बिसरा के साथ उच्चस्तरीय जाँच के लिए भेज दिया है,, आरोपी विजय पहले भी हत्या के मामले मे जेल जा चुका है,,