किसान कुटीर बनाने ठेकदार ने नीव में ही चढ़ा दी भ्रष्टाचार की परत।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समर्थन मूल्य मे धान खरीदी के दौरान किसानो को होने वाली समस्या को देखते हुए किसान कुटी का निर्माण कराना शुरू कर दिया है,जांजगीर चाम्पा जिला ठेकेदार किसानो के कुटीर मे निर्माण के शुरुआत से ही डाका डालना शुरु कर दिया है और नीव मे घटिया मटेरियल डाल कर बेस के लिए स्थान बनाए बिना ही कालम डालना शुरु कर दिया है, ठेकेदार के इस मनमानी के खिलाफ अमोदा सरपंच ने इसकी शिकायत भी किया है। शासन ने नैला क़ृषि उपज मंडी को 19 किसान कुटीर की स्वीकृति दी है,जिसका टेंडर का काम पूरा हो गया है और 13 लाख 11 हजार रूपये की बनाई जा रही है लेकिन अमोदा धान खरीदी केंद्र मे बन रहे किसान कुटीर के नीव मे ही ठेकेदार द्वारा गड़बड़ी कर दी गई है, इस गड़बड़ी के प्रकाश मे आने के बाद क़ृषि उपज मंडी नैला के अध्यक्ष व्यास कश्यप ने किसान कुटीर के निर्माण मे रोक लगाने के आदेश दिए है और विभागीय इंजीनियर को मौके का निरीक्षण कर गड़बड़ हुए काम सुधारने के निर्देश दिए है।