जांजगीर चांपा

होटल मयंक में लाश मिलने से सनसनी..2 दिन से था कमरा बंद संदेह होने पर होटल वालों ने दी पुलिस को जानकारी…पंचनामा के बाद भेजे पीएम करवाने…

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय के लिंक रोड में स्थित मयंक होटल उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब कमरे में युवक का मृत अवस्था में लाश मिला.बताया जा रहा है दो दिन से होटल के कमरे में हलचल नहीं हुई तो होटल वालों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंचकर कमरे को खोलकर जानकारी ली तो पता चला कि कमरे में मृत अवस्था पर युवक का शव बिस्तर पर पड़ा है. मृतक युवक पुणे का रहने वाला बताया जा रहा है. जो बिजनेस के काम से जांजगीर आया हुआ था. युवक का 35 वर्ष का है.मृत युवक का नाम अभिजीत है जो पुणे का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि युवक 24 अगस्त को कमरा बुक कराया था. दो दिन तक किसी प्रकार की हलचल नहीं हुई तब होटल वालों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी तब होटल का कमरा खोल कर देखा तो युवक बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ था. पुलिस ने एमएलसी की टीम को बुलाकर जांच की है, वहीं परिजनों को सूचना दी गई है . परिजनों के आने के बाद पीएम किया जाएगा तब जाकर कुछ खुलासा हो पाएगा।

Back to top button