जांजगीर चांपा

सत्यवती की ऐसी कारनामा शरमा गए कलेक्ट्रेड कार्यालय दिवाली की चढ़ावा के बिना नहीं मिलेगा अस्थाई फटाका लाइसेंस

 

जांजगीर-चांपा जिले में कलेक्ट्रेट कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर सत्यवती साहा का नाम प्रमुखता से उभर कर आया है। दीपावली के अवसर पर अस्थाई फटाका लाइसेंस के वितरण के दौरान सत्यवती साहा पर खुलेआम वसूली का आरोप लगा है, जिसमें एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है। ऑडियो में सत्यवती साहा द्वारा पैसे मांगने और इसके लिए ऊपर से आदेश होने की बात कही जा रही है।पीड़ित फटाका व्यवसायी ने बताया कि पैसे देने से मना करने पर सत्यवती साहा ने नाराजगी जताई और लाइसेंस के लिए काफी समय तक प्रतीक्षा करवाया। इस घटना से नाराज व्यवसायी ने दीपावली के बाद कलेक्टर आकाश छिकारा से लिखित शिकायत करने की बात कही है।जिले में कलेक्टर आकाश छिकारा के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन खुद उनके कार्यालय में रिश्वतखोरी का यह मामला सामने आने से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह सवाल भी उठता है कि आखिर किसके आदेश पर यह अवैध वसूली की जा रही है और क्या कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं?इस मामले में जनता कलेक्टर आकाश छिकारा से त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग कर रही है। लोग चाहते हैं कि सत्यवती साहा के खिलाफ उचित कार्रवाई हो और कलेक्ट्रेट कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहो।

 

Back to top button