जांजगीर चांपा

खबर का बड़ा असर कलेक्टर ने सरदार वल्लभभाई पटेल उद्यान का किया निरीक्षण, दी साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था सुधार के निर्देश हुआ काम शुरू।

 

जाज्वल्य न्यूज़ द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल उद्यान की साफ-सफाई और अव्यवस्थाओं पर प्रकाशित खबर का प्रभाव देखने को मिला। सर्व कुर्मी समाज द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के बाद कलेक्टर आकाश छिकारा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल उद्यान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, पानी और बिजली व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए।

इसके बाद नगर पालिका जांजगीर नैला ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उद्यान में साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया। आपको बता दें कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर सर्व युवा कुर्मी समाज द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर महोदय ने उद्यान में व्यवस्था सुधार हेतु नगर पालिका के सीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।इस निरीक्षण के दौरान सर्व कुर्मी समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शिव कश्यप, मिथलेश कश्यप, अजय कौशिक, तुलेश्वर कौशिक, संतोष कश्यप, के के कश्यप, महेन्द्र कश्यप, नरेंद्र कश्यप, रामफल कश्यप, कैलाश कश्यप, चंद्रशेखर कश्यप, महेंद्र कश्यप और अन्य शामिल थे।इस त्वरित कार्यवाही से नागरिकों में संतोष और उम्मीद की भावना जगी है कि सरदार वल्लभभाई पटेल उद्यान में आगामी कार्यक्रम के लिए सुविधाजनक माहौल तैयार होगा।

Back to top button