जांजगीर चांपा
,प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन आज जांजगीर चाम्पा जिले के प्रवास रहे,बीजेपी कार्यालय मे उनका स्वागत किया गया, उन्होंने केंद्रीय बजट पर मिडिया से चर्चा की और मोदी की तीसरी पारी के बजट को विकसित भारत की परिकल्पना से भरा हुआ बताया, उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस बार भी बीजेपी कार्यकर्ता घर घर तिरंगा फहराने के लिए तैयार है, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लखन लाल देवांगन ने राष्ट्र प्रेम कि भावना कांग्रेस मे नहीं होने का आरोप लगाया,, लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के स्टील कारखानो द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को उद्योग मे आर्थिक तंगी का कारण नहीं होना बताया और उन्होंने रमन सरकार के कार्यकाल मे उद्योग लगाने के नाम पर शासन से जमीन लेने वाले उद्योग पतियों को उद्योग लगाने के लिए अंतिम अवसर देने का दावा किया और इस बार भी उद्योग के लिए ली गई जमीन पर उद्योग स्थापित नहीं करने पर जमीन वापसी की कार्रवाई करने की चेतावनी दी, मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि राज्य सरकार नक्सल क्षेत्र मे भी विकास के कार्य तेजी से कर रही है और आने वाले तीन साल मे नक्सली समस्या का निराकरण होने की संभावना जताई,,