1

एसपी विजय पाण्डेय ने बनाया पुलिसकर्मियों का तबादला शतक लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, ट्रांसफर लिस्ट से मचा हड़कंप

जांजगीर चांपा  जिले के एसपी विजय पाण्डेय ने एक सख्त कदम उठाते हुए पुलिस विभाग में लंबे समय से एक ही थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों का एक साथ तबादला कर ‘तबादला शतक’ बना दिया है। इस कार्यवाही के तहत 100 से अधिक पुलिसकर्मियों के नाम ट्रांसफर लिस्ट में शामिल हैं, जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।सूत्रों के अनुसार, कई पुलिसकर्मी वर्षों से एक ही थाना में जमे हुए थे और उन पर स्थानीय स्तर पर शिकायतें भी लगातार मिल रही थीं। इसके बावजूद वे ‘अंगद के पाँव’ की तरह अपनी जगह से हिलने को तैयार नहीं थे। विभागीय नियंत्रण व अनुशासन कायम करने के उद्देश्य से एसपी पाण्डेय ने यह कार्रवाई की।बताया जा रहा है कि तबादला सूची में उन्हीं पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता दी गई है जिनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं या जो प्रशासनिक संतुलन को प्रभावित कर रहे थे। कुछ स्थानों पर कथित एकाधिकार और थाना संचालन में अनियमितता की खबरों के बाद यह निर्णय लिया गया।एसपी विजय पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि “पुलिस व्यवस्था में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। किसी भी स्थिति में थाने को किसी व्यक्ति विशेष की जागीर नहीं बनने दिया जाएगा।”इस तबादला सूची के जारी होते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। कई वर्षों से जमे कर्मचारियों को नई जगह कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Check Also
Close
Back to top button