Monday, September 16, 2024
HomeNewsकापालिक बाबा के हाथों श्री मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बर्न एंड ट्रामा सेंटर...

कापालिक बाबा के हाथों श्री मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बर्न एंड ट्रामा सेंटर का शुभारंभ, जिले के मरीजों को मिलेगा सर्व सुविधा युक्त स्वास्थ्य लाभ।

जांजगीर चांपा रोड, कलेक्टर चौक के पास स्थित समग्र टाइल्स के सामने, श्री मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बर्न एंड ट्रामा सेंटर का आज कापालिक बाबा के करकमलों द्वारा शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परिसर के खुलने से अब जिले के मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि यहां पर सभी प्रकार के अत्याधुनिक मशीनों द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

श्री मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बर्न एंड ट्रामा सेंटर में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें इमरजेंसी सेवाएं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम,और अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण शामिल हैं। इस सेंटर के शुरू होने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी,जो पहले बेहतर इलाज के लिए अन्य शहरों की ओर रुख करते थे।

इस शुभारंभ कार्यक्रम में जिले के सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

श्री मल्टी ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर Dr. सुनील साहू ने बताया कि जांजगीर चांपा जिले सहित आसपास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा, “अब मरीजों को भटकने या सुविधाओं के अभाव में रिफर होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है साथ अस्पताल में डिलवरी पर दंपत्ति को पुत्री रत्न की प्राप्ति पर पूर्णतः निशुल्क ईलाज का लाभ मिलेगा और अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले मरीज को निशुल्क एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular