जांजगीर चांपा

जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 से निर्विरोध निर्वाचित होकर शारदा सनत देवांगन ने रचा इतिहास जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 से हुई निर्विरोध निर्वाचित।

जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 (पंतोरा, बक्सरा, हेड्सपुर) से श्रीमती शारदा सनत देवांगन ने निर्विरोध जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार हुआ है जब इस क्षेत्र में किसी प्रत्याशी को बिना किसी प्रतिस्पर्धा के जनप्रतिनिधि चुना गया हो। इस ऐतिहासिक जीत से क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह है, क्योंकि उन्होंने अपनी उम्मीदों और समर्थन के बल पर शारदा सनत देवांगन को निर्विरोध निर्वाचित किया है।

परिवार में पहले भी रहे हैं जनप्रतिनिधि

शारदा सनत देवांगन का परिवार पहले से ही राजनीति से जुड़ा रहा है। उनके ससुर छतराम देवांगन सरपंच रह चुके हैं, वहीं उनके परिवार से तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं। उनकी सास रत्नी देवी देवांगन भी जनपद सदस्य रह चुकी हैं, और उनके बड़े जेठ पूर्व में जनपद सदस्य रह चुके हैं। अब परिवार की इस राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए शारदा सनत देवांगन ने जनपद सदस्य के रूप में अपनी जगह बनाई है।

भव्य स्वागत और जश्न का माहौल

शुक्रवार को जनपद सीईओ रोहित नायक ने शारदा सनत देवांगन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र सौंपा।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और “शारदा सनत जिंदाबाद” के नारे लगाए। जीत की खुशी में अधिकारियों को मिठाई खिलाई गई और शारदा सनत देवांगन का भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर उनके ससुर छतराम देवांगन, सास रत्नी देवी देवांगन, श्यामलाल कुंभकार, धीरज कुमार, परमेश्वर यादव, राधेश्याम, धनेंद्र देवांगन, ब्यास देवांगन, भारतलाल केवट, बाबा संतोष कर्ष सहित कई कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।

Back to top button