जांजगीर चांपा

वार्ड 10 में निर्दलीय प्रत्याशी योगेश चौरसिया को भारी समर्थन, बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी पीछे।

 

जांजगीर-नैला: नगर पालिका के वार्ड 10 में इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। पारंपरिक रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा में इस बार निर्दलीय प्रत्याशी योगेश चौरसिया ने मजबूत पकड़ बना ली है। वार्ड में अब तक मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है, जिससे नाराज जनता इस बार बदलाव के मूड में नजर आ रही है

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वर्षों से पार्टी के प्रत्याशियों को चुनने के बावजूद वार्ड में नाली, पानी, बिजली और सड़कों जैसी बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। आवागमन में होने वाली परेशानी और विकास कार्यों की धीमी गति से जनता में रोष है। यही कारण है कि इस बार वार्ड के मतदाता पार्टी से अलग हटकर निर्दलीय प्रत्याशी को मौका देने की बात कर रहे हैं।

वार्ड वासियों का कहना है, “हमने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को आजमा लिया, लेकिन विकास के नाम पर केवल वादे मिले। अब हमें नेता नहीं, बल्कि अपने वार्ड का बेटा चाहिए, जो हमारी समस्याओं को समझे और समाधान करे।”

योगेश चौरसिया को मिल रहे भारी समर्थन से यह साफ है कि वार्ड 10 के मतदाता इस बार नई दिशा में सोच रहे हैं। बदलाव की इस लहर में वे विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देने वाले उम्मीदवार के पक्ष में खड़े हैं। आने वाले चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वार्ड 10 में पहली बार कोई निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज कर इतिहास रचता है या फिर पारंपरिक दलों में से कोई प्रत्याशी अपनी साख बचाने में सफल होता है।

Back to top button