सिवनी चांपा देशी विदेशी शराब दुकान में शराब पीकर ड्यूटी करने का मामला, जांच में पुष्टि के बावजूद कार्रवाई ठंडे बस्ते में

जांजगीर-चांपा जिले के सिवनी चांपा स्थित देशी विदेशी शराब दुकान में ड्यूटी के दौरान शराब सेवन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। 10 अप्रैल की रात दुकान के दो कर्मचारियों – संदीप यादव और नीतेश सूर्यवंशी – पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप लगा था। शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग के निरीक्षक मौके पर पहुंचे और दोनों कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया।चिकित्सा रिपोर्ट में दोनों को नशे की हालत में पाया गया।
इसके बावजूद, मामला जांच के बाद कार्रवाई के बजाय पैसे के लेन-देन के जरिए दबा दिया गया। सूत्रों के अनुसार, आबकारी निरीक्षक ने मामले को रफा-दफा कर दोनों कर्मचारियों को अभयदान दे दिया।इस घटना को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मामले की जानकारी सामने आने के बाद विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।जब मीडिया ने इस पर आबकारी आयुक्त आलेख सिदार से सवाल किया, तो उन्होंने जांच प्रतिवेदन मंगवाने और दोषियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की बात कही है। अब देखना यह है कि विभाग अपनी साख बचाने के लिए कब तक ठोस कदम उठाता है।