जांजगीर चांपा

समाज की बेटी गीतांजलि कश्यप ने रचा इतिहास, दसवीं में 90.06% अंक लाकर बढ़ाया मां-बाप और समाज का मान

जांजगीर-चांपा।पीएम श्री आत्मानंद स्कूल, क्रमांक-2, जांजगीर की छात्रा गीतांजलि ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 90.06% अंक हासिल कर न सिर्फ अपने माता-पिता का, बल्कि पूरे समाज का नाम गौरवान्वित किया है। गीतांजलि मूल रूप से एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं और प्रतिदिन गांव से जांजगीर स्कूल आने-जाने की कठिन यात्रा के बावजूद उन्होंने यह बड़ी सफलता प्राप्त की।गीतांजलि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पिता की मेहनत को देखते हुए ठान लिया था कि कुछ बड़ा करना है और उसी लक्ष्य को लेकर निरंतर पढ़ाई की।गीतांजलि कश्यप की मां श्रीमती प्रेमलताकश्यप एक गृहिणी हैं और पिता छतराम कश्यप एक किसान होने के साथ-साथ गांव में रोजगार सहायक के रूप में कार्यरत हैं। परिवार की सीमित साधनों के बावजूद गीतांजलि ने अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास से अपने सपनों को साकार किया।गीतांजलि की इस सफलता से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पूरा गांव क्षेत्र और समाज भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Back to top button