जांजगीर चांपा

चावल चोर गिरफ्तार ।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा                   

प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी जनीराम यादव एवं उसके 01 साथी द्वारा घर अंदर घुसकर चोरी किये की रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 348/ 23 धारा 454,380,34 भादवि. कायम किया गया आरोपी जनीराम यादव घटना घटित कर अपने साथी के साथ फरार था जिसे दिनांक 24.08.2023 को मूखबीर की सूचना पर सलखन में घेराबंदी कर पकड़ा गया, हिरासत में लेकर घटना के संबंध मे पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किए एवम उसके कब्जे से 50-50 कट्टी चांवल कुल 100 किलोग्राम एवं घटना में प्रयुक्त 1नग खोदने का गायती जप्त किया गया है।आरोपी जनीराम यादव उम्र 42 वर्ष साकिन सलखन के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 24.08.2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया गया है।

Back to top button