भारत-पाक तनाव के बीच अकलतरा में धार्मिक विवाद: पूर्व सैनिक व निलंबित सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी की टिप्पणी से भड़का मामला, बर्खास्तगी की उठी मांग
हनुमान चालीसा पर टिप्पणी से बवाल: पंचायत सचिव ने मांगी माफी, खुद को बताया बीजेपी समर्थक, जनपद CEO पर भी लगाए आरोप

जांजगीर–चांपा (अकलतरा)।रसेड़ा गांव के एक व्हाट्सएप ग्रुप में हनुमान चालीसा पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी ने क्षेत्र में भारी बवाल खड़ा कर दिया है। पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी द्वारा की गई इस टिप्पणी से हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया, और देखते ही देखते मामला पूरे इलाके में गरमाया हुआ है।
विवाद गहराने पर सचिव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने इसे “टाइपिंग मिस्टेक” बताया और कहा कि उनका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाना नहीं था। साथ ही, उन्होंने खुद को पूर्व सैनिक और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बताया। उन्होंने दावा किया कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और भाजपा के कार्यक्रमों में नियमित रूप से भाग लेते हैं।
हालांकि, एक सरकारी पद पर रहते हुए राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ाव की उनकी स्वीकारोक्ति ने सेवा नियमों पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
मामले ने नया मोड़ तब लिया जब सचिव इलाही मोहम्मद ने जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु गुप्ता पर अमर्यादित भाषा के प्रयोग का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने खुद को प्रत्यक्षदर्शी बताते हुए आरोपों को गंभीर बताया। वहीं, सीईओ ने पलटवार करते हुए सचिव पर धमकी देने और मनमानी पोस्टिंग की मांग करने का आरोप लगाया।
इससे पहले भी सचिव पर जांच दल को गोली मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं। लगातार विवादों से घिरा रहने के बावजूद, प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे आमजन में यह संदेश गया है कि उन्हें संरक्षण प्राप्त है। इसीलिए अब इस पूरे प्रकरण के बाद क्षेत्र में सचिव को सरकारी सेवा से बर्खास्त करने की मांग जोर पकड़ रही है।
फिलहाल, पुलिस धार्मिक भावना आहत करने के मामले में जांच कर रही है, वहीं हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।