1

इंजीनियर मंजूषा पाटले ने दी बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों को शुभकामनाएं, असफल विद्यार्थियों से कहा—न हो निराश, करें नए सिरे से प्रयास

07 मई 2025,
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित होने के पश्चात् इंजीनियर मंजूषा पाटले ने सभी प्रदेश और जिला के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।उन्होंने कहा, “आज के युवा ही हमारे देश का भविष्य हैं। परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को मैं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूँ। यह समय है नए लक्ष्यों को निर्धारित कर, उन्हें पाने की दिशा में आगे बढ़ने का।”साथ ही, उन्होंने उन विद्यार्थियों का भी हौसला बढ़ाया जो इस बार सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा, “हर असफलता एक नई शुरुआत का अवसर होती है। निराश न हों, आत्मविश्वास बनाए रखें और पूरी मेहनत से पुनः प्रयास करें—सफलता निश्चित मिलेगी।”

 

Check Also
Close
Back to top button