जांजगीर चांपा

जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र क्रमांक 8 धुरकोट से राजकुमारी डॉ. सुनील यादव को मिल रहा भारी जनसमर्थन।

नवागढ़। जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र क्रमांक 8 धुरकोट से उम्मीदवार श्रीमती राजकुमारी डॉ. सुनील कुमार को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। मौहाडीह निवासी राजकुमारी को उनके गांव मौहाडीह, कसौंदी, धुरकोट, मरकाडीह सहित पूरे क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है।

राजकुमारी के पति पूर्व में मौहाडीह और कसौंदी में रोजगार सहायक के रूप में कार्यरत रह चुके हैं और वर्तमान में शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे क्षेत्र के पहले डॉक्टरेट डिग्री धारक हैं और उनकी पढ़ाई धुरकोट में हुई है, जिससे वे हर वर्ग और समाज के बीच अच्छी तरह से पहचाने जाते हैं।

भव्य रैली के साथ नामांकन

1 फरवरी को राजकुमारी के नामांकन में पूरा गांव उमड़ा। मौहाडीह, कसौंदी, धुरकोट, मरकाडीह के अलावा अन्य गांवों के लोग और युवा साथी भी नामांकन में शामिल हुए। नामांकन से पूर्व माता चौरा में माता रानी को नारियल अर्पित किया गया, बजरंग चौक में बजरंग बली की पूजा की गई और धुरकोट चौक में डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रैली निकाली गई।

क्षेत्रीय नेताओं ने जताया जीत का भरोसा

पूर्व सरपंच पुराण प्रसाद कश्यप, शिव कुमार कश्यप, वर्तमान सरपंच रूपचंद कश्यप, राकेश सिंह, पूर्व उपसरपंच मोहित पैगवार, रोहित कुमार पैगवार सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राजकुमारी की जीत का दावा किया। नामांकन कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी और क्षेत्र के सभी पंच, युवा एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर फेकूराम कश्यप, रामप्रीत कश्यप, महेंद्र कश्यप, जय कश्यप, ब्यास कश्यप, दादूराम यादव, चंद्रराम यादव, कुशराम यादव, रमेश यादव, संतोष पैगवार, निरंजन सिंह, मेलुराम कश्यप, रामसनेही कश्यप, विशाल कश्यप, संजीव कश्यप, अमित कश्यप, दिलीप कश्यप, राजेश कश्यप, मनहरण कश्यप, गणराज कश्यप, अशोक कश्यप, दूजे राम कश्यप सहित पूरा ग्रामीण जन उपस्थित रहा।

Back to top button