जांजगीर चांपा

वार्ड नंबर 15 में 20 वर्षों से कांग्रेस का कब्जा, भाजपा प्रत्याशी को बताया बाहरी,जमीनी पकड़ करा सकती है लगातार 5 वी बार जीत।

जांजगीर-चांपा। नगर पालिका जांजगीर-नैला में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दोनों प्रमुख दलों—कांग्रेस और भाजपा—के प्रत्याशी वार्डों में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। वार्ड नंबर 15 में अब तक तीन बार कांग्रेस और एक बार निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा को अब तक कोई सफलता नहीं मिली। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी कांग्रेस का पलड़ा भारी रह सकता है।

वार्डवासियों की राय— कांग्रेस की पकड़ मजबूत

मीडिया टीम ने जब वार्डवासियों से बातचीत की, तो अधिकतर मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा धीरज सिंह के पक्ष में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। मतदाताओं का कहना है कि उनका व्यवहार अच्छा है और वे वार्ड की समस्याओं को गंभीरता से लेती हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने खर्च से बुधवारी बाजार मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट लगवाई, जिससे इलाके में अंधेरा दूर हुआ है। इसके अलावा, वे लगातार वार्ड की समस्याओं का समाधान करवा रही हैं।

 

प्रत्याशी रक्षा धीरज सिंह ने क्या कहा?

 

कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा धीरज सिंह ने कहा,

“मैं वार्ड की जनता के बीच विकास कार्यों और अधूरे कार्यों को पूरा करने के वादे के साथ जा रही हूँ। वार्डवासियों का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। वार्डवासी हमें जिताने में पूरा सहयोग दे रहे हैं।”

 

भाजपा प्रत्याशी पर उठे सवाल

 

वहीं, भाजपा प्रत्याशी संजीता पिंकल माली को लेकर वार्ड में अलग-अलग चर्चाएँ हो रही हैं। वार्डवासियों का एक वर्ग उन्हें बाहरी प्रत्याशी बता रहा है, जिससे उनका चुनावी संघर्ष और कठिन हो सकता है। स्थानीय स्तर पर उनकी पकड़ को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।चुनाव प्रचार के बढ़ते जोश और जनता की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस एक बार फिर अपनी पकड़ बरकरार रखेगी,या भाजपा को पिछले 20वर्षों में पहली बार इस वार्ड में जीत दर्ज कर पाएगी।

Back to top button