जांजगीर चांपा

वेल्डिंग दुकान और वाशिंग सेंटर पर काम करने वाला युवक पर जानलेवा हमला आरोपी का कर रही पुलिस तलाश,,

 

चांपा थाना क्षेत्र में 4 लोगों ने मिल कर युवक के ऊपर रात को जानलेवा हमला कर दिया साथ हॉकी स्टीक और डंडे लात घुसे बरसाए जिसमें युवक महेन्द्र विश्वकर्मा के सिर में गंभीर चोटे आई है साथ हाथ पैर अन्य जगह पर चोट लगी है 4 आरोपी द्वारा इस कदर मार पीट करना सरेआम गुंडागर्दी को दर्शाता इस बीच एक महिला के ऊपर भी इनके द्वारा छेड़खानी भी किया गया हालांकि fir के बाद पुलिस ने 2आरोपी अर्जुन सोनी और छाया सोनी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2आरोपी विजय उर्फ पप्पू सोनी कोमल उर्फ बंटी सोनी जो कि मदन ज्वेलर्स के संचालक फरार हो चुके है जिसकी तलाशी पुलिस कर रही है, जबकि इस घटना की पूरी फुटेज मीडिया के पास मौजूद है

एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि घटना के बाद 1महिला और 1पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 2आरोपी फरार हो गए जिसकी तलाशी कर रहे और जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे वही जांच में और धाराएं तथ्यों के आधार पर लगेंगे।

 

Back to top button