सरखो पंचायत से सरपंच पद के लिए लोगो को आ रहा युवा और मिलनसार विजेन्द्र साहू भारी पसंद।

जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र के बड़े पंचायत में गिने जाने वाले ग्राम पंचायत सरखो में इस बार युवा प्रत्याशी के रूप में लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाले चेहरा युवा और शिक्षित विजेंद्र साहू के रूप में मिला है जो कि ग्राम विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं निश्चित रूप से जनपद पंचायत में लगातार जुड़े होने के कारण पंचायत की मूलभूत समस्याओं की बारीकी से ज्ञान होना विजेंद्र को सबसे अलग करती है वहीं अन्य दो प्रत्याशी पूर्व में सरपंच रह चुके हैं इसके कार्यकाल से लोग असंतुष्ट नजर आ रहे हैं और इस बार युवा सहित हर वर्ग के चहेते बन चुके है।
जनपद पंचायत नवागढ़ में प्रशासनिक अनुभव का लाभ युवाओं,किसानों विशेष कर महिलाओं को जरूर मिलेगा।
आने वाले समय में हर गली में सीसी रोड, नाली, पीने का पानी,अवैध शराब बिक्री पर रोक, गांव में गुंडागर्दी करने वालों को जेल,आवारा पशुओं को नियंत्रित करने का दृढ़ संकल्प ले कर जनता के बीच जा रहे।