जांजगीर चांपा

वार्ड नंबर 18 में 10 साल बाद खिल सकता है कमल, कांग्रेस-भाजपा में कड़ी टक्कर….

जांजगीर चांपा नगर पालिका जांजगीर नैला के वार्ड नंबर 18 में इस बार चुनावी मुकाबला बेहद रोचक होता जा रहा है। जहां पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस का दबदबा रहा है, वहीं इस बार बीजेपी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी है।

स्थानीय मतदाताओं में भी इस बार खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कुछ मतदाता विकास के मुद्दे पर वोट देने की बात कह रहे हैं, तो कुछ प्रदेश सरकार के समर्थन में बीजेपी को मौका देने की सोच रहे हैं।

बीजेपी प्रत्याशी दिनेश राठौर लगातार वार्ड में दौरा कर जनता से संपर्क साध रहे हैं। उनकी टीम घर-घर जाकर बीजेपी के लिए समर्थन मांग रही है। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल और रवि पांडेय भी वार्ड में सघन दौरा कर रहे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस के स्थानीय विधायक ब्यास कश्यप भी अपना जोर लगा रहे हैं।

विश्लेषकों का मानना है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद वार्ड में तीसरे इंजन की उम्मीद जनता पाल रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार कमल खिल पाएगा या फिर कांग्रेस अपना गढ़ बचाने में सफल होगी। अब देखना ये है कि वार्ड नंबर 18 की जनता किसे मौका देती है और क्या इस बार 10 साल बाद बदलाव देखने को मिलेगा।

Back to top button