जांजगीर चांपा

कमल साव (कका) के नेतृत्व में किसान कांग्रेस की एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू, संभागीय प्रभारी अरुण गुड्डू यादव व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की अनुशंसा व आदेश पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कचहरी चौक जांजगीर में 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। जिला किसान कांग्रेस के आयोजन में धरना प्रदर्शन के बाद विभिन्न मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा जाएगा। धरना प्रदर्शन में शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल मौजूद रहेंगे। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कमल किशोर साव ने बताया कि किसानों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले कृषि यंत्र में जीएसटी कम कर सब्सिडी देने, किसानों को कृषि यंत्र व डीजल में सब्सिडी देने, प्रधानमंत्री किसान निधि की राशि वसूली, वापस लेने के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।

Back to top button