जांजगीर चांपा

भगत चौक जांजगीर में अखण्ड राम नाम सप्ताह यज्ञ 2 नवम्बर से*

भगत चौक जांजगीर में अखण्ड राम नाम सप्ताह यज्ञ 2 नवम्बर से

कलश यात्रा, देव मूर्तियों की स्थापना के साथ प्रारंभ होगा भव्य आयोजन

 

*जांजगीर-चाम्पा।* जिला मुख्यालय के पुरानी बस्ती स्थित नवनिर्मित भगत चौक में सैकड़ो वर्ष पुराने प्राचीन वट वृक्ष के नीचे मोहल्लावासियों द्वारा विगत वर्षो की भांति 64 वें वर्ष पर अखण्ड राम नाम सप्ताह यज्ञ का आयोजन आगामी 2 नवम्बर से 10 नवम्बर तक किया जायेगा। राम नाम सप्ताह यज्ञ के प्रारंभ दिवस 2 नवम्बर को भगत चौक पुरानी बस्ती संकीर्तन स्थल से कलश यात्रा कीर्तन मण्डली के साथ भगवती देवी दाई मंदिर भीमा तालाब तक निकाली जावेगी। तत्पश्चात वरूण कलश पूजन कर, कलश यात्रा संकीर्तन स्थल वापस होगी। साथ ही यज्ञ प्रारंभ हेतु देव आवाह्नन, स्थापना पूजा एवं स्वास्ति वाचन के साथ देव मूर्तियों की झांकी स्थापना की जावेगी। विदित हो कि भगत चौक पुरानी बस्ती में 100 साल से अधिक प्राचीन वट वृक्ष के नीचे चबूतरे में पूरे सात दिन और सात रात राम नाम का जाप लगातार किया जाता है। वही जिले व अन्य जिलों के गांवों से कीर्तन मण्डली रामनाम की गायन करने मण्डली सहित पहुंचते है। राम नाम का रस पास करने नगर सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हुए, जो घण्टो यज्ञ स्थल पर राम नाम का रसपास करते है। यज्ञ का समापन 9 नवम्बर को किया जावेगा और उसी शाम भव्य नगर यात्रा भी निकाली जावेगी। जहां श्रीकृष्ण राधा को पालकी में ऊठा पूरे नगर का भ्रमण कराया जावेगा। वही 10 नवम्बर को हवन, सहस्त्र धारा, ब्राम्हाण भोज का आयोजन किया जावेगा। आयोजन की तैयारी में आयोजन समिति के संस्थापक, संरक्षक, अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्षगण, कोषाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, प्रचार-प्रसार अध्यक्ष, व्यवस्थापकगण, पुराजीगण, मंच संचालन प्रभारी सहित भगत चौक के मोहल्लावसी जुटे हुए है। अखण्ड राम नाम सप्ताह यज्ञ का पूरा पूजन कार्य उपाध्याय परिवार द्वारा सम्पन्न कराया जाता है। गौरतलब है कि इस वर्ष भगत चौक में अखण्ड राम नाम सप्ताह यज्ञ को लेकर आयोजन समिति सहित पूरे भगत चौक मोहल्लेवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

 

Back to top button