स्थानापन्न चुनाव में कोटमी सोनार की सरपंच बनीं श्रीमती सुनीता रात्रे पूर्व सरपंच को गबन के आरोप में SDM ने किया था निलंबित।

अकलतरा जनपद पंचायत के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कोटमी सोनार में 15वें वित्त योजना के तहत 25 लाख रुपये के गबन का मामला प्रमाणित पाए जाने पर सरपंच श्रीमती रामिन बाई नेताम को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अकलतरा द्वारा निलंबित कर दिया गया था।
सरपंच पद रिक्त हो जाने के कारण स्थानापन्न सरपंच का चुनाव मंगलवार, 17 दिसंबर को संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी श्री अश्वनी सिदार एवं पंचायत सचिव हेमलाल सिंह की उपस्थिति में ग्राम के 18 पंचों ने मतदान किया। इस चुनाव में उपसरपंच श्रीमती सुनीता रात्रे ने पंच श्रीमती राजकुमारी डहरिया को 1 मत से हराकर सरपंच पद पर जीत हासिल की।निर्वाचित सरपंच श्रीमती सुनीता रात्रे ने कहा कि, “यह सम्मान की लड़ाई थी। सबको साथ लेकर विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। मैं अपनी जीत के लिए सभी का धन्यवाद करती हूं।”
गबन मामले में पूर्व सरपंच निलंबित।18 पंचों के मतदान में सुनीता रात्रे की जीत।
सुनीता रात्रे ने विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का वादाकिया।