जांजगीर चांपा

मड़वा पावर प्लांट में भूविस्थापितों को नौकरी देने की मांग, विधायक व्यास कश्यप ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

 

रायपुर। शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान जांजगीर विधायक व्यास कश्यप ने मड़वा पावर प्लांट के भूविस्थापितों की नौकरी की मांग को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने सदन में कहा कि पिछले दो माह से भूविस्थापित लोग आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं पर अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।विधायक व्यास कश्यप ने सरकार से जवाब मांगते हुए कहा कि मड़वा पावर प्लांट के कारण अपनी जमीन गंवाने वाले भूविस्थापितों को नौकरी देना उनका हक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन ने जल्द से जल्द इस मामले पर संज्ञान नहीं लिया, तो स्थिति गंभीर हो सकती है और किसी प्रकार की अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।उन्होंने कहा कि पावर प्लांट से प्रभावित परिवार लंबे समय से वाजिब अधिकारों की मांग कर रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार और जिला प्रशासन को तत्काल कदम उठाते हुए भूविस्थापितों को रोजगार मुहैया कराना चाहिए।विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए भूविस्थापितों की अनदेखी का आरोप लगाया। विधायक कश्यप ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विकास परियोजनाओं में प्रभावित परिवारों के साथ न्याय हो और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जाए।विधानसभा में उठाए गए इस मुद्दे के बाद जिला प्रशासन और सरकार पर भूविस्थापितों की मांगों को पूरा करने का दबाव बढ़ गया है। विधायक कश्यप ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Back to top button