नौकरी लगाने के नाम पर सहायक शिक्षक मनमोहन सिंह गोंड ने महिला से शिक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में गिरफ्तार।
जांजगीर पुलिस ने आरोपी भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जांजगीर, 7 नवंबर: नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मनमोहन सिंह (46) बताया गया है, जो न्यू चंदनियापारा, जांजगीर का निवासी है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।प्रार्थी सुलोचना बंजारे, निवासी डुग्गुपारा, बालको (कोरबा) ने बताया कि उसने 2019 में छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मी और प्रयोगशाला सहायक पदों के लिए आवेदन किया था। इसी दौरान उसके रिश्तेदार के माध्यम से आरोपी मनमोहन सिंह से उसकी जान-पहचान हुई। आरोपी ने नौकरी लगाने के लिए 5-6 लाख रुपये की मांग की। आरोपी ने सुलोचना के पति और चाचा को जांजगीर बुलाकर 14 अक्टूबर 2019 को 1,50,000 रुपये एडवांस के तौर पर लिए।नेहरू नगर बालको निवासी कृष्णा कश्यप ने भी उसी दिन नौकरी के नाम पर आरोपी को 1,50,000 रुपये दिए। लेकिन जब 15 अक्टूबर 2019 को रिजल्ट आया, तो पता चला कि सुलोचना का चयन नहीं हुआ है। जब उन्होंने आरोपी से पैसे लौटाने की मांग की, तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी।पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना जांजगीर में धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।