Newsजांजगीर चांपा

गौर से देखो ये ठग या महाठग कहीं आप तो नहीं हुए ठगी के शिकार यदि आपका गाढ़ी कमाई पीयूष जायसवाल ने ठगा तो जल्द करे थाना में fir 

 

 

जांजगीर-चांपा और जैजैपुर विधायकों पर बीजेपी का आरोप: ठग को संरक्षण देने का आरोप नार्को टेस्ट की रखी मांग।

जांजगीर-चांपा: भारतीय जनता पार्टी ने जांजगीर-चांपा विधायक व्यास कश्यप और जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने दोनों विधायकों पर करोड़ों की ठगी के आरोपी पीयूष जायसवाल को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। आज बीजेपी के सक्ति और जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्षों के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता की, जिसमें दोनों विधायकों की गिरफ्तारी और नार्को टेस्ट की मांग की गई है।

 

पीयूष जायसवाल पर ठगी का आरोप

बीजेपी के मुताबिक, पीयूष जायसवाल ने कई जिलों में किसानों और उनके परिवारों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी की है। इस मामले में कई पीड़ितों ने बम्हनीडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नारायण चंदेल ने कहा कि पीयूष जायसवाल का दोनों विधायकों से करीबी संबंध है और उन्हीं के संरक्षण में वह यह ठगी कर रहा है।

 

दुबई यात्रा और फोटो से आरोप पुख्ता

बीजेपी ने आरोपों को पुख्ता करने के लिए विधायक बालेश्वर साहू और पीयूष जायसवाल की दुबई यात्रा के फोटो और विधायक व्यास कश्यप की पीयूष जायसवाल के साथ की तस्वीरें दिखाई हैं। बीजेपी ने मांग की है कि तीनों का नार्को टेस्ट कराया जाए, जिससे इनके आपसी संबंध और आर्थिक लेन-देन का खुलासा हो सके।

 

शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी

बीजेपी ने दावा किया है कि पीयूष जायसवाल और उसका साथी डेनियल जॉनसन शेयर मार्केट, ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। इस पैसे को दुबई और गोवा जैसे स्थानों पर अपने आकाओं तक पहुंचाया गया है। बीजेपी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

पीड़ितों की गुहार

पीड़ितों ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है। महेन्द्र पटेल, जो इस ठगी का शिकार हुए हैं, ने बताया कि उन्हें पैसा दोगुना करने का लालच दिया गया था, लेकिन इसके बदले उन्हें केवल ठगी का सामना करना पड़ा। नारायण चंदेल ने कहा कि ठगी से जुड़े कई और लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

 

बीजेपी की तैयारी

बीजेपी ने कांग्रेस के दोनों विधायकों को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है और इस मामले को लेकर सड़कों पर उतरने की योजना बनाई है। पार्टी ने इस ठगी के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवा

ई की मांग की है।

 

Back to top button