100 की दारू ने ले ली दो की जान किसी और के लिऐ आए दारू को पी चंद मिनटों में सो गए मौत की नींद।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जांजगीर चाम्पा जिला के अमोदा गाँव मे जहरीली शराब पीने से दो लोग की मौत हो गई है,,मृतकों मे महिला ललिता और किरण कुमार सूर्यबंशी शामिल है,,पुलिस ने इस मामले मे जाँच शुरू कर दी है,, वही नवागढ़ थाना मे अमोदा से एक परिवार पंहुचा और जिस शराब से दो लोगो की मौत हुई उस शराब को अपने पिता के लिए रोगदा गाँव के विजय सूर्यबंशी द्वारा दो दिन पहले छोड़ने की जानकारी दे कर मामले मे नया मोड़ ला दिया है,,
जांजगीर चाम्पा जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र मे जहरीली शराब से मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है,रोगदा गाँव मे जहरीली शराब से तीन लोगो की मौत के बाद एक बार फिर अमोदा गाँव मे दो लोगो की देशी शराब पीने से मौत हो गई,,घटना गुरुवार रात की है, जिला अस्पताल के डाक्टर ने आज शव का पोस्ट मार्टम कर शव को परिजनों को सौप दिया है,,
निर्जला सूर्यबंशी शराब बेचने वाली किशोरी ने इस मामले मे उस वक्त नया मोड़ आ गया जब अमोदा गाँव का एक परिवार नवागढ़ थाना पहुंचा और पुलिस के सामने दोनों की मौत के मामले मे शराब अपने घर से देना स्वीकार किया,, उन्होंने कहा कि दो दिन पहले रोगदा गाँव का विजय सूर्यबंशी अमोदा आया और रोहित सूर्यबंशी कि बेटी को एक पाव देशी शराब दे कर रोहित को पिलाने के लिए देना बताया, लेकिन राखी और भोजली के दिन अधिक शराब पीने रोहित सूर्यबंशी की बेटी ने अपने पिता को शराब नहीं दिया, और उसी शराब को बेटी ने ललिता सूर्यबंशी के भतीजा के पास 100 रूपये मे बेच दिया,,रोहित सूर्यबंशी से इस मामले मे रोगदा के विजय सूर्यबंशी पर अपनी हत्या की नियत से शराब घर मे छोड़ने का आरोप लगाया है,,
रोहित सूर्यबंशी ने बताया कि रोहित और उसके परिजनों के कहानी मे कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस विवेचना स्पष्ट होगा लेकिन इस बात की पुस्टि निश्चित हो गई कि दोनों की मौत का कारण शराब ही है, या तो जहरीली शराब होंगी या शराब मे जहर मिलाने का,,नवागढ़ पुलिस संदेही विजय की तलाश मे जुट
गई है ।