जांजगीर नैला नगर पालिका वार्ड 18 दो सगे भाई के बेटे के बीच बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच नामांकन को लेकर विवाद

वार्ड 18 से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश राठौर और कांग्रेस प्रत्याशी सता राठौर के बीच नामांकन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। दोनों एक ही परिवार से हैं, लेकिन अब यह मुकाबला कानूनी मोड़ लेता नजर आ रहा है।दिनेश राठौर ने सता राठौर के नामांकन पर आपत्ति जताते हुए दावा किया है कि सता राठौर का नाम दो जगहों की वोटर लिस्ट में दर्ज है—ग्राम पंचायत धाराशिव और जांजगीर के वार्ड 18 में। इस आधार पर उन्होंने सता राठौर के नामांकन को रद्द करने की मांग की है।दिनेश ने यह भी कहा कि अगर उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पीछे नहीं हटेंगे।वहीं, सता राठौर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हार की आशंका से तिलमिलाए दिनेश राठौर अनावश्यक मुद्दा बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार का विधानसभा और लोकसभा में वोट जांजगीर में ही है और इस संबंध में BLO को नाम कटवाने के लिए आवेदन भी किया गया था, जिसकी पावती उनके पास है।अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और यह विवाद किस दिशा में जाता है।