करोड़ों की जिला ऑडोटोरियम भवन का नामकरण अब तक नही कर सके न.पा.।
जिला मुख्यालय करोड रुपए की लागत राशि से बने जिला ऑडिटोरियम भवन जिसको आनन फानन में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथो नगर पालिका ने वाहवाही लूटने के चक्कर में आधे अधूरे भवन का लोकार्पण तो करा दिया लेकिन विधानसभा और लोक सभा की चुनाव का ट्रेनिंग सहित कई महत्वपूर्ण बैठक हो गया लेकिन आज पर्यन्त तक लोग नाम ना लिखे होने के कारण भटकते रहते है इस अब तक किसी भी बड़े अधिकारी ने संज्ञान तक नही लिया वही अब कुछ माह में पूरी तरह खंडहर की तरह दिखाई दे रही भवन अपने नाम के लिए तरस रहा है ऑडिटोरियम भवन में हर माह 70 से 80 बैठक होती है जिससे शासकीय कर्मचारी का आना जाना रहता है हर माह जिले के विभिन्न विभागों का बैठक होती है न तो गाड़ी पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं है ना तो शेड बनाया गया है जिससे धूप में ही गाड़ी को रखनी पड़ती है,, बाहर से आने वाले कर्मचारी ऑडिटोरियम भवन ढूंढने में ही काफी समय लग जाता है,, ऑडिटोरियम भवन आज भी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रही है