News

10 माह पूर्व ट्रेक्टर की बैटरी चोरी कर फरार 03 आरोपियों को गिरफ्तार

 

प्रार्थी नीतिश कुमार कर्ष साकिन अमरूवा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 10.08.2023 की रात्रि में उसके ट्रेक्टर की बैटरी को गांव का लकेश्वर बरेठ एवम उसके साथी द्वारा चोरी कर भाग गया है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में फरार आरोपियों की लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में को मुखबीर सूचना मिला की आरोपी अपने परिवार से मिलने घर ग्राम अमरूवा आया है और भागने के फिराक में है तभी घेराबंदी कर पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपने दो साथी भूपेन्द्र बरेठ, सुभम कर्ष, के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर *आरोपी* 01. लकेश्वर बरेठ साकिन अमरूवा 02. भूपेन्द्र कर्ष साकिना देवरी थाना सारागांव 03. शुभम कर्ष उर्फ बिट्टू कर्ष साकिन देवरी थाना सारागांव के पेश करने पर एक नग बैटरी, 02 नग रिंग पाना बरामद किया गया आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

Back to top button