चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन।
भारत की आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त 2024 को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, नैला जांजगीर इकाई द्वारा धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। इस शुभ अवसर पर सुबह 9:30 बजे देश के गौरव, तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान “जन गण मन,” “वन्दे मातरम” और “भारत माता की जय” के नारों से हुई, जिसके बाद शारदा एग्रो, जांजगीर में महोत्सव का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यवसायी और समाजसेवी श्री जितेंद्र अग्रवाल ने भाग लिया। उन्होंने महात्मा गांधी और भारत माता की तस्वीरों पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना के बाद ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया और सभी उपस्थित जनों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।
कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स, जांजगीर के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंघानिया, सह सचिव भरत टहलानी, आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर अजय झाझड़िया, सदस्य सुरेश जैन, धीरज जैन, नीरज शर्मा, अनुराग द्विवेदी, मास्टर तक्ष अग्रवाल सहित शारदा एग्रो के समस्त स्टाफ, खोखसा एवं कुलीपोटा के ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस आयोजन ने देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल किया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आजादी के इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।