जांजगीर चांपा

देवरी चिचोली में लगातार हादसे,पर्यटकों की लापरवाही बरकरार फिर गया युवक का जान एक अब भी लापता

 

जांजगीर चांपा के बलौदा थाना क्षेत्र देवरी चिचोली में पिकनिक के दौरान हो रहे हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की ओर से बार-बार चेतावनी देने के बावजूद पर्यटक सतर्कता नहीं बरत रहे हैं, जिसका परिणाम एक और दर्दनाक हादसे के रूप में सामने आया है।

कोरबा दीपका से पिकनिक मनाने आए परिवार के दो युवक हसदेव नदी में नहाते वक्त बह गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक अश्वनी सिंह का शव नदी से बाहर निकाला, लेकिन दूसरे युवक सुमित सिंह की तलाश जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही बलौदा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। सुमित सिंह की तलाश के लिए अभियान जारी है।यह हादसा प्रशासन की ओर से पहले जारी किए गए अलर्ट की अनदेखी का नतीजा है। देवरी चिचोली में लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद पर्यटकों की लापरवाही चिंता का विषय बनी हुई है। प्रशासन ने फिर से चेतावनी दी है कि लोग नदी के पास सतर्कता बरतें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।

 

Back to top button