अतिरिक्त कक्ष, नाली निर्माण व पाईप लाईन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने
वार्ड नं. 14 के करीब 107 वरिष्ठ नागरिकों का साल व श्रीफल से सम्मान किया गया
छ.ग. विधान सभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जांजगीर-नैला नगर के वार्ड नं. 14 के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, नाली निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य लागत राषि रू 23 लाख का विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में वार्ड के करीब 107 महिला व पुरूश वरिश्ठ नागरिकों का साल व श्रीफल से सम्मान किया गया जिसमें होरीलाल सारथी, जीवन सारथी, राजू सारथी, मनहरण सारथी, अमरनाथ सारथी, अमृत साहू, मोहित लाल लाठिया, षाहिल सूर्यवंषी, भागवत सूर्यवंषी, त्रियुगी नारायण सूर्यवंषी, बाबा सारथी, अजय सारथी, कुम्भकरण सारथी, राजा सारथी, निक्की, चंदराम, बुलेट, बुधवारा सारथी, प्रेमबाई, संतरा सारथी, अमरीका सारथी, तीजन सारथी, राखी सारथी, राधिका सारथी, भूरीबाई सारथी, प्रेमबाई चौहान, ज्योति सारथी, आकाष सारथी, कालिंदी यादव, बिंदू यादव, गीता बाई, नाथूराम सूर्यवंषी, सुखमत टण्डन, अजीत राम टण्डन, मालती टण्डन, लतेलीन टण्डन सहित करीब 107 वरिश्ठ नागरिकों का साल व श्रीफल से सम्मान किया गया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल के वार्ड में पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वार्ड वासियों द्वारा पुश्पमाला व पुश्पगुच्छ भेट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष आषुतोश गोस्वामी, पार्शद अमित यादव, सुधीर झाझड़िया, उमेष राठौर, पुश्पेन्द्र निर्मलकर, देवा गढ़ेवाल, गुड्डू कहरा, श्रीमती जानकी कहरा, श्रीमती भूरीबाई सूर्यवंषी, षिवचमन सिंह, प्रदीप सोनी, रितेष मोनू अग्रवाल, राकेष रूपवानी, देवानंद गढ़ेवाल, पलाश चंदेल, दिनेष राठौर, सोनू यादव, गोलू दुबे, प्रदीप राठौर, लक्ष्मी सारथी, चुन्नी राठौर, कार्तिकराम सूर्यवंषी, टिंगा सारथी, योगेष चौरसिया, पिंकल माली, अजय कौषिक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, नागरिकगण एवं भाजपा के कार्यकर्तागण उपस्थित थे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल के समक्ष सारथी मोहल्ला के नागरिकों द्वारा षासन से राजस्व पट्टा दिलाये जाने का आग्रह किया गया, जिस पर श्री चंदेल ने इस समस्या के समाधान के लिये राजस्व मंत्री से बातकर उन्हे राजस्व पट्टा दिलाये जाने का अष्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन पार्शद हितेष यादव ने किया एवं आभार व्यक्त हरदेव टण्डन ने किया।