जांजगीर चांपा

अटल बिहारी मड़वा ताप विद्युत परियोजना: 86 दिनों से भू-स्थापित श्रमिकों का आंदोलन जारी

जांजगीर-चांपा मडवा ताप विद्युत परियोजना के तहत प्रभावित भू-स्थापित श्रमिकों का आंदोलन लगातार 86 दिनों से जारी है। दर्राभाटा चौक पर श्रमिक क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। श्रमिक संघ का आरोप है कि परियोजना के लिए भूमि देने के बाद भी उन्हें रोजगार से वंचित रखा जा रहा है।

श्रमिक संघ ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने खातेदार और सह खातेदार को परियोजना में रोजगार देने की मांग की है। श्रमिकों ने यह भी आरोप लगाया कि परियोजना प्रबंधन ने उन्हें विकास और रोजगार का वादा करके छल किया है।

संघ के सदस्यों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। भू-स्थापित श्रमिक संघ ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समाधान नहीं निकला, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।

मडवा ताप विद्युत परियोजना के तहत सैकड़ों किसानों ने अपनी भूमि सरकार को दी थी। अब ये किसान और उनके परिवार रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं, प्रशासन और परियोजना प्रबंधन ने फिलहाल इस पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहींदी है।

 

Back to top button