CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को CBI ने किया गिरफ्तार।
रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया है। सोनवानी पर अपने कार्यकाल के दौरान पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं।सीबीआई सूत्रों के अनुसार, सोनवानी पर चयन प्रक्रिया में अनियमितताओं और वित्तीय लेन-देन में भ्रष्टाचार का आरोप है। जांच के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और रिकॉर्ड मिले हैं, जिनसे उनकी संलिप्तता का संकेत मिलता है।गिरफ्तारी के बाद सोनवानी को रायपुर में सीबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय लाया गया, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत की गई है।इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है। सीबीआई अब यह जांच कर रही है कि सोनवानी के साथ और कौन-कौन से लोग इस भ्रष्टाचार में शामिल थे।इस गिरफ्तारी ने राज्य में प्रशासनिक हलकों में खलबली मचा दी है। इस पर छत्तीसगढ़ सरकार और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है।