जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा दौरे पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी, नेता प्रतिपक्ष चरण दास को घेरा, डॉ अंबेडकर मूर्ति के अनावरण पर क्या कहा देखिए।

जांजगीर-चांपा वित्त मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को जांजगीर-चांपा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देर रात पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। उन्होंने पार्टी की रणनीतियों और सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया।

चौधरी ने कहा, “एक वर्ष में विष्णु के सुशासन में सरकार ने जो कार्य किए हैं, उन्हें हर घर तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। इससे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी को बड़ा लाभ मिलेगा।”

कांग्रेस पर साधा निशाना

चौधरी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केवल “पिकनिक मनाने” जाते हैं। उन्होंने महंत से आग्रह किया कि वे बस्तर और दंतेवाड़ा की समस्याओं को गंभीरता से लें।

 

अंबेडकर मूर्ति अनावरण पर उठाए सवाल,,

वित्त मंत्री ने कांग्रेस विधायकों द्वारा अंबेडकर मूर्ति के अनावरण पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि बिना प्रशासनिक जानकारी के ऐसा करना गलत है और इस तरह की मनमानी करने वालों पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

वही कानूनी जानकारो के हिसाब मूर्ति का अनाराम कोई भी किसी भी समय कर सकते हैं या सर पर राजनीतिक चर्चा का विषय है डॉक्टर अंबेडकर कानून के निर्माता और सभी के हितार्थ के लिए बनाए गए संविधान के अग्रणी रहे हैं पुनः अनावरण विधि सम्मत नहीं है।

वित्त मंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया। उनके इस दौरे को आगामी चुनाव की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

 

Back to top button