जांजगीर चांपा
छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाईल IAS रानू साहू को ई.डी. ने किया गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ ।
रायपुर छत्तीसगढ की IAS अधिकारी रानू साहू को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है शनिवार सुबह उन्होंने रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया है रानू साहू को इससे पहले ED अपने दफ्तर ले आई थी शुक्रवार देर रात तक रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी आवास में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की थी इस छापेमारी में मिले अहम सबूतों के मुताबिक रानू साहू करोड़ों रुपए के हेर फेर में शामिल थी फील हाल मामले की जांच जारी है।