उत्कृष्ट जांजगीर योजना का पलीता लगाने वाले DEO ने किया BEO कार्यालय के 6 कर्मचारियों को नोटिस जारी।
जांजगीर चांपा जिले को शिक्षा को बढ़ावा देने उत्कृष्ट जांजगीर योजना कलेक्टर के नेतृत्व चलाया जा रहा जिससे जांजगीर चांपा जिला का शिक्षा स्तर प्रदेश में अच्छा हो सके और कौन हर बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके भविष्य को सरकार करना शासन कीयोजना है जिसको लेकर बम्हनीडीह ब्लॉक के बीईओ कार्यालय के जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज ने औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बीईओ कार्यालय में 6 कर्मचारी अपने ड्यूटी से नदारत थे एबीईओ रत्ना थवाईत सहित सहायक ग्रेड 2,3सहित कंप्यूटर ऑपरेटर, 6 कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हुए थे तभी जिला शिक्षा अधिकारी ने ऑफिस में पूछताछ किया और जानकारी ली तो सभी कर्मचारी ड्यूटी से नदारत है जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी 6 कर्मचारियों के ऊपर का नोटिस जारी किया गया है,
अश्वनी भारद्वाज डीईओ ने बताया की 3 दिवस के भीतर संतुष्ट पूर्ण जवाब नही देने पर होगी वेतन कटौती की कार्यवाही होगी,,