जिला मुख्यालय से चंद दूरी पर स्थित चौड़ीपारा प्राथमिक स्कूल में शिक्षिकाओ की मनमानी चरम पर समय से हो जाते है स्कूल बंद शासन के नियम को दिखा रहे आईना।
जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय से लगे गांव चौड़ीपारा खोखसा (जोबी) स्कूल में लगातार पदस्थ शिचिकाओ की लापरवाही सामने आ रहा है ग्रामीणों की शिकायत पर अब तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुआ वही समय से पहले स्कूल में ताला लगा बच्चो को छुट्टी देकर घर चले जाते है ऐसे में अभी शासन योजना उत्कृष्ट जांजगीर को आईना दिखाने कोई कोर कसर नही छोड़ रहे ग्रामीण द्वारा इस बात की शिकायत उच्च अधिकारियों से किया था लेकिन एक शिक्षिका की पति का डीईओ कार्यालय में पदस्थ होने के कारण उन पर किसी तरह कार्यवाही ना हो पाया अब नई शिक्षण सत्र की एक महीना की शुरुआत पर ही स्कूल में पदस्थ 4 शिक्षिकाओं द्वारा स्कूल को समय से पहले बंद कर घर चले जाते है ऐसे में बच्चो की भविष्य कैसे सवारेंगे मोटी रकम पाने के बाद भी अपना कर्तव्य निर्वहन नहीं करते है ऐसे में ऐसे शिक्षकों की तत्काल ट्रांसफर करने की ग्रामीणों ने मांग किया है वहीं लंबे समय से जमे शिक्षिका की तानाशाही रवैया से ग्रामीण परेशान है सही समय पर ना आना और जल्दी चले जाना उनकी फितरत बन गई है साथ ही अभी अभी आए शिक्षिकाओं की आदत बिगड़ने में पूरी सपोर्ट कर रही है इन शिक्षा को कहीं दूर पदस्थ कर बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही और अपने कर्तव्य से भटक रही है अब देखने वाली बात यह होगी कि उच्च अधिकारियों को फोन से स्कूल बंद रहने की जानकारी देने के बाद किस तरह कार्रवाई होती है और शिक्षकों को सबक देने क्या करते हैं।